Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली . दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर पहली बार डेढ़ करोड़ से अधिक लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार करीब नौ लाख नए मतदाता बढ़े हैं.

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची के आंकड़े जारी किए. दिल्ली में अब कुल 1.52 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि अब मतदाता सूची में नए नाम नहीं जुड़ेंगे. चुनाव आयोग को 26 अप्रैल तक मिले सभी आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है.

पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि दिल्ली में अनुमानित कुल आबादी में 69.93 फीसदी लोग मतदाता सूची में शामिल हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची से तुलना करते हुए बताया कि उस समय कुल 1.43 करोड़ से अधिक मतदाता थे, जिसमें 8.85 लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. महिला मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है. उस समय प्रति एक हजार पुरुष पर 818 महिलाएं थी, जो अब बढ़कर 851 हो गई हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 669 से बढ़कर 1228 हो गई है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में पहली बार मतदान करने वालों की संख्या अब 2.52 लाख तक पहुंच गई है. बीते जनवरी में यह संख्या 1.47 लाख थी, मगर लगातार चले जागरुकता अभियान का असर है कि बीते चार माह में 18-19 साल की उम्र वाले मतदाताओं की संख्या बढ़कर ढाई लाख से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा कि पहली बार हम 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को घर से वोट करने की सुविधा दे रहे हैं.

आयोग ने 2019 और 2024 के आंकड़े जारी किए

लोकसभा सीट 2019 2024

चांदनी चौक 15,61,828 16,45,958

उत्तर-पूर्वी 22,89,493 24,63,159

पूर्वी 20,38,270 21,20,584

नई दिल्ली 16,15,994 15,25,071

उत्तर-पश्चिमी 23,77,604 25,67,423

पश्चिमी 23,67,509 25,87,977

दक्षिणी 20,65,755 22,91,764

कुल 1,43,16,53 1,52,01,936

यहां संख्या घटी

नई दिल्ली सीट पर वोटरों की संख्या घटी है. पिछले चुनाव में इस सीट पर 16.15 लाख मतदाता थे, जिनकी संख्या अब 15.25 लाख रह गई है.