कुमार इंदर, जबलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ पूरे देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज प्रशासन ने चुनाव प्रचार की सामग्री हटाना शुरु कर दिया है। प्रशासन ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे तमाम पार्टियों के प्रचार प्रसार में लगे बैनर, पोस्टर और हार्डिंग को उतारने का काम शुरू कर दिया है।
जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने शहर के दर्जनों स्थान, चौक चौराहों और सड़कों पर लगे होर्डिग, बैनर-पोस्टर उतार दिए हैं। साथ ही प्रत्याशियों को भी हिदायत दी है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें। जहां भी उन्होंने अपने स्तर पर हेडिंग, बैनर पोस्टर लगाए हैं उन्हें उतारें। आपको बता दे कि जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में संम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों से बैनर, पोस्टर हटाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
चार चरणों में होगा मतदान
बता दें कि लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 543 सीटों पर तारीखों की घोषणा कर दी है। देश भर में सात चरणों में मतदान होगा। मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक