दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के पंचकुला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य का नाम बताओ जहां 24 घंटे बिजली आती हो.
अगर आप कांग्रेस और बीजेपी में से किसी को भी वोट देंगे तो केवल बिजली कटौती होगी और ये बिजली इतनी महंगी कर देंगे कि आपकी पूरी बचत बिजली के भुगतान में चली जाएगी. अगर आपको बिजली 24 घंटे और मुफ्त चाहिए तो AAP ही एक विकल्प है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को पूछा कि आप कांग्रेस या बीजेपी शासित एक भी राज्य बता दीजिए जहां 24 घंटे बिजली आती हो. दोनों पार्टियों के नेताओं से जाकर पूछना. इनको दोबारा वोट दोगो तो ये बिजली के बिल इतनी महंगी कर देंगे कि पूरी कमाई बिजली के बिल में चली जाएगी.
दिल्ली के सीएम ने पंचकूला में पार्टी की ओर से बिजली आंदोलन की शुरुआत करते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की गंभीर समस्या है. यहां घंटों तक बिजली की कट लगती हैं. यहां पर बिजली बहुत कम आती है, लेकिन लोगों को मनमाने बिजली बिल जरूर भेजे जाते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है तो हरियाणा के लोगों को इससे वंचित क्यों रखा जा रहा है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीयत ठीक नहीं है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से कहा कि मैं खुद इसी प्रदेश का रहने वाला हूं. अगर विधानसभा चुनाव में आपने आम आदमी पार्टी सरकार बनाई तो हम आपको न केवल 24 घंटे बिजली देंगे, बल्कि मुफ्त में ये सुविधा दिल्ली और पंजाब की तरह यहां के लोगों को भी मुहैया कराएंगे.
- छत्तीसगढ़ में भूखंड पर निर्माण पड़ेगा महंगा: लेआउट शुल्क में हुई भारी वृद्धि, मध्यम वर्ग पर पड़ेगा असर
- Microsoft ने खेला बड़ा दांव, भारत में क्लाउड और AI विस्तार के लिए $3 बिलियन निवेश का ऐलान
- कर्म से ही सब कुछ है, किस्मत के भरोसे न बैठें, मेहनत करेंगे तो जीवन में आगे बढ़ेंगे – भगवताचार्य रमेश ओझा
- महाकुंभ 2025: PM मोदी और CM योगी के सामने पेश किया जाएगा फिल्म सिटी का मॉडल, ऐसे तैयार किया गया है नक्शा
- फोन पर बात करते-करते युवक की मौत… जाने ऐसा क्या हुआ