दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के पंचकुला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य का नाम बताओ जहां 24 घंटे बिजली आती हो.
अगर आप कांग्रेस और बीजेपी में से किसी को भी वोट देंगे तो केवल बिजली कटौती होगी और ये बिजली इतनी महंगी कर देंगे कि आपकी पूरी बचत बिजली के भुगतान में चली जाएगी. अगर आपको बिजली 24 घंटे और मुफ्त चाहिए तो AAP ही एक विकल्प है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को पूछा कि आप कांग्रेस या बीजेपी शासित एक भी राज्य बता दीजिए जहां 24 घंटे बिजली आती हो. दोनों पार्टियों के नेताओं से जाकर पूछना. इनको दोबारा वोट दोगो तो ये बिजली के बिल इतनी महंगी कर देंगे कि पूरी कमाई बिजली के बिल में चली जाएगी.
दिल्ली के सीएम ने पंचकूला में पार्टी की ओर से बिजली आंदोलन की शुरुआत करते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की गंभीर समस्या है. यहां घंटों तक बिजली की कट लगती हैं. यहां पर बिजली बहुत कम आती है, लेकिन लोगों को मनमाने बिजली बिल जरूर भेजे जाते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है तो हरियाणा के लोगों को इससे वंचित क्यों रखा जा रहा है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीयत ठीक नहीं है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से कहा कि मैं खुद इसी प्रदेश का रहने वाला हूं. अगर विधानसभा चुनाव में आपने आम आदमी पार्टी सरकार बनाई तो हम आपको न केवल 24 घंटे बिजली देंगे, बल्कि मुफ्त में ये सुविधा दिल्ली और पंजाब की तरह यहां के लोगों को भी मुहैया कराएंगे.
- Bihar News: बिहार में 25 लाख के लहसुन की लूट, ट्रक लेकर आए थे लुटेरे
- ‘कानून से ऊपर हैं क्या नेता जी’? योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल कानून की धज्जियां उड़ाने की कर रहे बात! नेता प्रतिपक्ष के बयान पर दे डाला विवादित बयान
- संभल हिंसा के बाद हल्द्वानी में अलर्ट: धार्मिक स्थलों के पास तैनात किया गया पुलिस बल, सीओ बोले- माहौल खराब करने वालों पर…
- ‘धीरेंद्र शास्त्री को खरोंच भी आई तो…’ मोबाइल फेंकने पर भड़का हिंदू संगठन, जानिए किसे बताया जिम्मेदार?
- ओंकारेश्वर में आवारा पशुओं का आतंक: सांड ने दो महिलाओं पर किया हमला, सिर पर लगे पांच टांके, राजस्थान से दर्शन करने आई थी