Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए यूपी की 8 सीटों में नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है. इसमें रामपुर सीट भी शामिल है. रामपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. सपा नेता आजम खान के करीबी आसिम रजा ने भी नामांकन पर्चा खरीद लिया है.
बता दें कि पिछले लोकसभा उपचुनाव में आजम खेमे की तरफ से आसिम ने ही सपा से रामपुर से ताल ठोकी थी. हालांकि बीजेपी के घनश्याम लोधी के हाथों वह हार गए थे. समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव में प्रशासनिक स्तर पर पक्षपात का आरोप लगाया गया था.
रामपुर में प्रत्याशी को लेकर समाजवादी पार्टी में ही घमासान मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली संसद परिसर स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी को सपा ने प्रत्याशी बनाया है. इस बीच आजम खान के समर्थक और करीबी आसिम रजा ने भी नामांकन पर्चा खरीदा है.
पर्चा खरीदने के बाद आसिम रजा ने कहा कि वे सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी ने तो मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी को टिकट दिया है तो उन्होंने कहा कि क्या कोई ऐलान हुआ है. आसिम रजा ने कहा कि थोड़ी देर में ही वे नामांकन के लिए पहुंचेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक