शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पांच राज्यों में सत्ता के सेमीफाइनल के बाद करीब पांच माह बाद फाइनल मैच होगा। लिहाजा मध्य प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव को लेकर हारी हुई सीटों पर लगातार दौरे कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर एमपी की 29 सीटों पर उम्मीदवारों नामों को लेकर दिल्ली में विचार मंथन का दौर भी जारी है।
कांग्रेस की मानें तो प्रदेश में लोकसभा चुनाव में पीसीसी चीफ कमलनाथ ही प्रमुख भूमिका में रहेंगे। साथ ही केंद्र के अलावा कमलनाथ ही प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे कराएंगे। हर जिले में रायशुमारी और रिपोर्ट के आधार पर तय नामों की सूची दिल्ली भेजी जाएगी। जहां हाईकमान नामों पर अंतिम मोहर लगाएगा। दावा यह भी कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तस्वीर भी लगभग साफ है।
थर्ड रेल लाइन का सफल ट्रायल: बरखेड़ा-बुदनी स्टेशन के बीच 95 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बीते चुनावों के परिणामों को लेकर कहा कि लोकसभा पर इन परिणामों का असर नहीं पड़ने वाला है। बीते चार चुनावों के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी से 12 लाख वोट से अधिक कांग्रेस के खाते में रहे हैं। कमलनाथ की मंडलम सेक्टर से लेकर बूथ स्तर पर तैयारी भी पूरी है। लोकसभा में प्रत्याशियों की घोषणा से पहले ही पूरी ताकत से चुनावी मैदान में कांग्रेस उतरेगी।
उधर, बीजेपी का फोकस फिलहाल जीते हुए राज्यों में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के विस्तार पर है। बीजेपी का दावा है कि केंद्र में भी इस बार पीएम मोदी कमल का फूल खिलाएंगे। लोकसभा के प्रत्याशियों से लेकर तैयारियों पर जोर करीब 15 दिन बाद दिखाई देगा। प्रदेश की नई सरकार कमल के फूल खिलाने के लिए तैयार है।
कांग्रेस के दावे पर नेता बीजेपी दीपक विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए यह भी कहा कि चुनाव के लिए नेता, नीति और नियत ही सबसे जरूरी होती है। जो कांग्रेस के पास न थी, न है और न होगी। लिहाजा प्रदेश की 29 लोकसभा सीट के साथ देश में 400 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल कर पीएम मोदी देश की कमान सभालेंगे।
चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हलचल जारी, आलाकमान ने अरुण यादव को किया दिल्ली तलब…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक