कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर लोकसभा सीट से आशीष दुबे को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी करने के बाद आज चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह समेत तमाम नेता और लोकसभा के प्रत्याशी आशीष दुबे भी मौजूद रहे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं, ऐतिहासिक जीत के साथ जबलपुर में एक बार फिर से रिकॉर्ड बनने जा रहा है.

राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अपने कार्य पद्धति है और उसी कार्य पद्धति के अंतर्गत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि आज एक शुभ शुरुआत हुई है और यह शुरुआत भारतीय जनता पार्टी को विजय के पद पर अग्रसर कर रही है.

राकेश सिंह ने कहा की बीजेपी को जीत दिलाने पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कमर कस के तैयार है. उन्होंने कहा कि जबलपुर संसदीय क्षेत्र में जो अभी तक का इतिहास रहा है उसको दोहराते हुए भाई आशीष दुबे जी को सांसद के रूप में दिल्ली भेजना है.

जब शिवराज सिंह को बहनों ने दिया विजय भव: का गुल्लक, लाड़ली बहनों से कहा- अब लखपति बहना बनाना है

कांग्रेस में कोई नेता प्रत्याशी बनने तैयार नहीं

वहीं जबलपुर लोकसभा सीट से अब तक कांग्रेस का कोई प्रत्याशी घोषित न होने पर राकेश सिंह ने प्रकाश करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि कांग्रेस का कोई भी नेता प्रत्याशी बनने को मना कह रहा हैं. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जिसे प्रत्याशी बनने कहा जा रहा या तो उसका स्वास्थ्य खराब हो जाता है और ज्यादा जोर देते हैं तो वो बीजेपी में चला जाता है. ऐसा संकटों का सामना कांग्रेस को करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी कांग्रेस अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मानती है जो कि देश की राजनीति का दुर्भाग्य है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H