Lok Sabha Elections 2024. उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी का टिकट बीजेपी काट सकती है. इस बात की चर्चा खूब हो रही है. बता दें कि भाजपा ने अब तक दो लिस्ट जारी कर भाजपा ने 267 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन अब भी यूपी की 24 सीटों पर इंतजार हो रहा है. वहीं सुल्तानपुर सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि यूपी में बड़ी संख्या में सांसदों के टिकट कट सकते हैं. यूपी की सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी और पीलीभीत से उनके बेटे वरुण गांधी का टिकट कटने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्तानपुर लोकसभा सीट से प्रेम कुमार शुक्ला को कैंडिडेट बनाया जा सकता है. वह यूपी के ही रहने वाले हैं और 9 साल पहले भाजपा में आए थे. इससे पहले वह शिवसेना में थे.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : UP में AIMIM ने 20 सीटों पर की उम्मीदवारों की सूची तैयार, जल्द जारी होगी लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ से भी किसी नए चेहरे को मौका मिल सकता है. यहां से राजेंद्र अग्रवाल दो बार सांसद रह चुके हैं. चर्चा है कि रामायण में अभिनय कर चुके अरुण गोविल को यहां से टिकट मिल सकता है. इसके अलावा कवि कुमार विश्वास को लेकर भी चर्चा है. एक चर्चा यह भी है कि नुपुर शर्मा को रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के मुकाबले उतारा जा सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक