Lok Sabha Elections 2024. लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने चार और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. अब तक पार्टी ने कुल 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. अब पार्टी ने कानपुर, मेरठ, अकबरपुर और बागपत सीट पर प्रत्याशी उतारी है.
बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. पार्टी ने कानपुर से कुलदीप भदौरिया, बागपत से प्रवीण बैंसला, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी और मेरठ से देवब्रत त्यागी को मैदान में उतारा है. इससे पहले, उन्नाव से वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडे, अंबेडकर नगर से सच्चिदानंद पांडे ‘सचिन’, बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, पीलीभीत से अनीस अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद, अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई और सहारनपुर से मजीद अली को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था.
इसे भी पढ़ें – Politics News : लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, आबिद अली हुए बसपा में शामिल
बीएसपी की ओर से अब तक कुल 13 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है, जिनमें 5 मुस्लिम और चार ब्राह्मण, एक जाट, एक गुर्जर, एक ओबीसी और एक क्षत्रिय नेता को टिकट दिया है. इस बार बीएसपी ने यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक