पटना. लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को पार्टी संसदीय बोर्ड ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने को अधिकृत कर दिया है. दिल्ली में बुधवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हाजीपुर से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे.
एनडीए के तहत बिहार की पांच सीटें लोजपा (रा.) को मिली हैं. इनमें हाजीपुर के अलावा जमुई, समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया है. बैठक के बाद चिराग ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा चुनाव पर विचार-विमर्श हुआ. शेष उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द होने की संभावना है. जमुई से चिराग के बहनोई अरुण भारती को पार्टी का प्रत्याशी बनाने की चर्चा है. हालांकि, पार्टी इस पर अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
एनडीए के खिलाफ उतरने पर फैसला ले सकते हैं पारस
रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बुधवार को दिनभर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करते रहे और सबकी राय जानी. पार्टी सूत्र बताते हैं कि एनडीए के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला पशुपति कुमार पारस जल्द ले सकते हैं.