शशांक द्विवेदी, खजुराहो। Lok Sabha elections 2024: मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस बीच प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव आज खजुराहो पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस चुनावी माहौल के बीच में कोई लोभ, लालच या किसी भी प्रकार का अनावश्यक दबाव बनाता है तो प्रशासन सजग है, हम आपके साथ हैं।
MP में जारी मतदान के बीच कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लोगों से की ये अपील
सीएम मोहन ने आगे कहा कि लोकसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर आज मतदान है। अभी तक 30 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान हो चुका है। यह उत्साह वाली बात है। लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने-अपने ढंग से आहुति दे रहे हैं। मैं इस बात से आनंदित हूं कि एक करोड़ 9 लाख से ज्यादा मतदाता सभी 6 लोकसभा सीट में वोट डाल रहे हैं।
VIDEO: क्यूट लेडी पोलिंग ऑफिसर की फोटो के बाद वीडियो वायरल, मतदाताओं की ऊंगली पर लगा रही स्याही
सभी 29 सीट पर जीत का किया दावा
खजुराहो में सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो चुनाव अभियान शुरू किया गया था, उसमें एक-एक करके चारों तरफ से अनुकूल समाचार मिल रहे हैं। 2014 में 27, 2019 में 28 और 2024 में सभी 29 की 29 लोकसभा सीट जीतेंगे।
चेहरे पर हल्दी और उंगली पर स्याही: Haldi Ceremony के बीच मतदान करने पहुंची युवती, दिया ये संदेश
मध्य प्रदेश की जनता शांतिपूर्ण
उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्रदेश कि जनता शांतिपूर्ण जनता है और अपने दायित्व का निर्वहन करेगी। पीएम मोदी ने जिस ढंग से देश को आगे बढ़ाया है, भारत की प्रगति में किरदार अदा किया है। जिस तरह से विश्व सर्वमान्य नेता स्थापित होते हैं। हम उम्मीद करेंगे फिर एक बार मोदी सरकार। आपको बता दें आज पीएम मोदी का दमोह दौरा है। और खजुराहो एयरपोर्ट से पीएम के साथ सीएम मोहन हेलीकॉप्टर से दमोह के लिए जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक