Lok Sabha Elections 2024. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर ही कांग्रेस जीत हासिल कर पाई थी. बता दें कि रायबरेली में लगातार कांग्रेस का कब्जा है, लेकिन सांसद सोनिया गांधी ने क्षेत्रवासियों को पत्र लिककर चुनाव लड़ने से इंकार किया है. अब इस सीट पर कांग्रेस प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान पर उतारेगी या फिर किसी और को मौका देगी?

रायबरेली की सीट को बचाए रखने के लिए कांग्रेस ने 17 सीटों पर समाजवादी पार्टी के साथ समझौता किया है. 25 साल पहले सांसद बनीं सोनिया गांधी इस बार चुनावी मैदान पर नहीं होंगी. यहां से गांधी परिवार के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि पिछले दिनों यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी यह कहा था कि उत्तर प्रदेश और अमेठी और रायबरेली की जनता यह चाहती है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ें इसके लिए यूपी कांग्रेस के तरफ से रिक्वेस्ट भी गया हुआ है.

दरअसल, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और राज्यसभा सदस्य बन गई. बता दें कि सपा ने अपने कोटे से एक सीट टीएमसी के लिए छोड़ दी है. सीट शेयरिंग में कांग्रेस के हिस्से में रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, झांसी, सीतापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, बुलदंशहर, गाजियाबाद, मथुरा, बाराबंकी और देवरिया सीट आई हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने चार प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानिए किनको मिला टिकट

रायबरेली लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो ये कांग्रेस के पक्ष में नजर आता है. अब तक के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो बस तीन ही मौके ऐसे आए हैं जब इस लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा हो. 1977 में कांग्रेस पहली बार रायबरेली हारी थी. तब भारतीय लोकदल के राजनारायण ने इंदिरा गांधी को 55 हजार वोट से अधिक के अंतर से शिकस्त दे दी थी. 

रायबरेली में कांग्रेस को दूसरी शिकस्त 1996 और 1998 में तीसरी हार मिली थी. 1999 में कैप्टन सतीश शर्मा ने ये सीट फिर से कांग्रेस की झोली में डाल दी. इसके बाद पार्टी का गढ़ बचाने के लिए 2004 में खुद सोनिया गांधी चुनाव मैदान में उतरीं. रायबरेली की जनता ने उन्हें करीब ढाई लाख वोट के अंतर से बड़ी जीत का तोहफा दिया. इसके बाद हर चुनाव में सोनिया गांधी ने रायबरेली से बड़ी जीत दर्ज की थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक