Lok Sabha Election. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की आठवीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. बता दें कि कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस को 17 सीट मिली है. जिसमें से कांग्रेस पहले 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. इसके बाद अब चार और सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. अब तक कांग्रेस ने 13 प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं रायबरेली, अमेठी, मथुरा और इलाहाबाद पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
यूपी के गाजियाबाद से डॉली शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कांग्रेस ने बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे और महराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस ने 23 मार्च को यूपी के 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. जिसमें पार्टी ने यूपी की वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने अजय राय को फिर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार को टिकट दिया है.
तो वहीं बीजेपी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है. गाजियाबाद से प्रत्याशी बनाए जाने पर अतुल गर्ग पहली बार मीडिया के सामने आएं और उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया. अब गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग और सपा-कांग्रेस एलायंस प्रत्याशी डॉली शर्मा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक