कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। 2007 से ग्वालियर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के टिकिट पर लगातार चार चुनाव लड़ने वाले अशोक सिंह राज्यसभा में जाने वाले हैं। ऐसे में सवाल यही है कि ग्वालियर में 17 साल बाद अब कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव में कौन किलेदार बनने वाला चेहरा कौन होगा? कांग्रेस का दावा है कि उनके पास चुनाव लड़ने लायक दमदार चेहरों की कोई कमी नहीं है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रही है।

नकुलनाथ ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का जताया आभार, जिला विकास और निगरानी समन्वय समिति की ली बैठक

ग्वालियर लोकसभा सीट देश की हाई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है, यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में ग्वालियर सीट पर देशभर की निगाहें टिकी रहती है।  बीजेपी ने इस सीट पर लगातार चार चुनाव जीते हैं। वहीं कांग्रेस के टिकट पर अशोक सिंह ने 2007 से 2019 के बीच लगातार चार चुनाव लड़े हैं। लेकिन चारों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार अशोक सिंह को कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रत्याशी बनाया है। जिसके चलते ग्वालियर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को दमदार चेहरे की तलाश रहेगी। जो पार्टी का ग्वालियर में किलेदार बन सके।

Transfer Breaking: 2 IAS के तबादले, 4 सीनियर IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी…

उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं-  सतीश सिकरवार

इधर कांग्रेस MLA डॉ सतीश सिकरवार का दावा है कि पार्टी में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है। अशोक सिंह के राज्यसभा में नामांकन के बाद अब ग्वालियर में लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कई उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं। दावेदारों की बात करें तो ये नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। 

-विधायक डॉ सतीश सिकरवार

-विधायक साहब सिंह गुर्जर

-पूर्व विधायक प्रवीण पाठक

-महासचिव सुनील शर्मा

-जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा

-युवा नेता मितेन्द्र दर्शन सिंह

कांग्रेस के ये सभी नेता खुलकर दावेदारी कर रहे हैं। तो वहीं कुछ और चेहरे हैं जो ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा रखते हैं। उधर ग्वालियर लोकसभा सीट पर लगातार चार चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि यह सीट इस बार भी उन्हीं के खाते में जाएगी। सांसद विवेक सेजवलकर कहते हैं कि कांग्रेस के पास दमदार उम्मीदवार नहीं है लेकिन इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम और रणनीति के साथ ग्वालियर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।

ग्वालियर लोकसभा सीट में आने वाली आठ विधानसभा सीटों में भाजपा और कांग्रेस चार-चार सीटों पर काबिज़ है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना है यही वजह है कि अब कांग्रेस भी दमदार चेहरे को तलाश रही तो वहीं भाजपा भी अपनी सीट बरकरार रखने के लिए  खास तैयारी कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H