Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने राजस्थान में 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं अब खबर है कि कांग्रेस भी करीब 15 से 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है।
जिस तरह से कांग्रेस की तैयारियां चल रही है उसमें कुछ नाम तो पक्के नजर आ रहे हैं । सोशल मीडिया कांग्रेस की एक लिस्ट भी वायरल हो रही है जो इन दिनों खूब चर्चा में है। इसमें जालौर-सिराही, झुंझुनूं, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, अलवर, बारां-झालावाड़, बाड़मेर-जैसलमेर, दौसा, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, राजसमंद, भरतपुर, टोंक जोधपुर और अजमेर सीट के उम्मीदवारों की चर्चा जोरशोर से हो रही है।
इन नामों में जालौर-सिरोही सीट पर वैभव गहलोत का नाम तय माना जा रहा है। इसके अलावा कोटा सीट से अशोक चांदना, बारां-झालावाड़ से प्रमोद जैन भाया, भरतपुर से संजना जाटव, जोधपुर से मानवेंद्र सिंह जसोल और दौसा से मुरानी लाल मीणा के नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय