शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जहां अपने 24 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ सबकी नजरे अब कांग्रेस पार्टी पर टिकी हुई है। दिल्ली में 11 मार्च को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। लेकिन उससे पहले कल दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। 

सिलेंडर पर सियासत: गैस के दाम कम होने पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, कहा- चुनावी माहौल बनाना चाह रहे, बीजेपी ने किया पलटवार

बता दें कि टिकट को लेकर ही कल दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। CEC की बैठक से पहले 2 दिन स्क्रीनिंग कमेटी मे नामों पर मंथन होगा। बता दें कि करीब 15 सीटों पर अबतक आम सहमति नहीं बन पाई है।

Lok Sabha Election 2024: राजगढ़ लोकसभा में किसका ‘राज’ ? कांग्रेस का ‘गढ़’ रही यह सीट, क्या बीजेपी लगा पाएगी हैट्रिक, जानिए समीकरण

बताया जा रहा है कि बैठक मे शामिल होने मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता कल दिल्ली जाएंगे।  इससे पहले गुरुवार को हुई CEC की बैठक में नेताओं को निर्देश दिए गए है कि सिंगल नाम स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में फाइनल करें।  वहीं 11 मार्च को CEC की होने वाली बैठक में नाम फाइनल हो जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस सूची जारी कर सकती है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H