Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तिथियों के एलान का स्वागत किया. पार्टी ने इन चुनाव को बेहद अहम करार देते हुए कहा कि इस चुनाव में फैसला होगा कि देश संविधान से चलेगा या एक नेता के गुणगान पर चलेगा. पार्टी का दावा है कि यह चुनाव भारत के लिए न्याय के द्वार खोलेगा. पार्टी ने चुनाव के लिए न्याय को केंद्र में रखकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : चंदा..पर्ची..गुजरात फार्मूला..इनोवेटिव कलेक्टर..मुहर…- आशीष तिवारी
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 2024 लोकसभा चुनाव भारत के लिए न्याय का द्वार खोलेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को तानाशाही से बचाने का शायद यह आखिरी मौका होगा. हम भारत के लोग साथ मिलकर नफरत, लूट, बेरोजगारी, महंगाई व अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे. कांग्रेस ने सात चरणों में चुनाव कराए जाने पर सवाल उठाए. पार्टी का कहना है कि चुनाव तीन या चार चरण में कराए जा सकते थे. इतने चरणों में चुनाव कराने से सभी विकास कार्य 70-80 दिनों तक रुक जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : सोमवार शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जताई संभावना…
उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से उम्मीद जताई है कि निष्पक्ष होकर चुनाव कराएगा. लोकसभा चुनाव में न्याय कांग्रेस का मुख्य मुद्दा होगा. पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र भी न्याय को केंद्र में रखकर तैयार किया है. जाति जनगणना का वादा करते हुए पार्टी भागीदारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, आदिवासी न्याय, महिला न्याय और श्रमिक न्याय का ऐलान कर चुकी है. आधी आबादी को केंद्र की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण का वादा भी किया है.
इसे भी पढ़ें : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, मां चरणकौर ने 58 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म, सामने आई तस्वीर
‘हाथ बदलेगा हालत’
लोकसभा चुनाव में हाथ बदलेगा हालत’ कांग्रेस का मुख्य नारा होगा. कांग्रेस घोषणा पत्र में किए गए न्याय के वादों को मुख्य मुद्दा बनाएगी. साथ बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, लूट और अत्याचार को मुद्दा बनाएगी. इलेक्टोरल बॉन्ड में भ्रष्टाचार को भी पार्टी मुद्दा बनाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक