शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा टिकटों को लेकर कल कांग्रेस के अंदर दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। शाम 6 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसके अंदर टिकटों पर अंतिम मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश से करीब 10 से 15 नाम का ऐलान कांग्रेस कर सकती है।
Lok Sabha Election 2024: देवास में BJP का दबदबा, 1971 से 2004 तक लगातार 10 बार जीता चुनाव, बाहरी नेताओं को लोकसभा भेजने में रहा उदार, इस बार किसका होगा बेड़ा पार ?
कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, राजस्थान, लक्षद्वीप,पूर्वी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के नाम पर चर्चा की जाएगी इन राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो गई है, अधिकतर सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं और जहां पर ज्यादा कशमकश है वहां पर दो नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति में नामों पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद टिकट का एलान हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि 8 या 9 मार्च तक कांग्रेस अपनी पहली लोकसभा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।
एमपी में 10 से 15 नामों की आ सकती है पहली लिस्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 12 विधायक लोकसभा के टिकट के दावेदार है, कांग्रेस विधायकों को टिकट देगी ये लगभग तय माना जा रहा है। इसमें विधायक विपिन जैन, महेश परमार, हनी बघेल, नारायण पट्टा, ओंकार सिंह मरकाम, फुंदेलाल मार्को,फूल सिंह बरैया ,सिद्धार्थ कुशवाहा, अभय मिश्रा, पंकज उपाध्याय,अनुभा मुंजारे टिकट के दावेदार है।
पूर्व विधायकों को मिल सकता है पहली लिस्ट में टिकट
वहीं पूर्व विधायक हीना कांवरे, हर्ष विजय गेहलोत, निलांशु चतुर्वेदी,कमलेश्वर पटेल भी टिकट के दावेदार बताए जा रहे है। पहली लिस्ट में इनके नाम पर भी मुहर लग सकती है।
मध्य प्रदेश में एक बार हो सकती है स्क्रीनिंग कमेटी
मध्य प्रदेश में टिकटों को लेकर एक बार और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है। कई सीटों पर अभी भी नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई थी। बताया जा रहा है अगले कुछ दिनों में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक