Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कभी जिस कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत कर राजनीति के गलियारे में प्रवेश किया था, आज उसी कांग्रेस का हाथ थामे चार राज्यों में गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. इन सबके बीच पार्टी के मुख्य कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल अपनी ईमानदार छवि को बरकरार रखने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : चंदा..पर्ची..गुजरात फार्मूला..इनोवेटिव कलेक्टर..मुहर…- आशीष तिवारी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते 12 वर्षों में बगैर किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि या परिवार के नई पार्टी आप को राष्ट्रीय पटल पर लाकर खड़ा कर दिया है. लेकिन जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर वह राजनीति में आए, आज खुद वह उन्हीं आरोपों में घिरे हैं. उनकी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में करीब एक वर्ष से जेल में है. यह लोकसभा चुनाव उनके लिए सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि जीत के साथ जनता के बीच अपनी छवि को सही साबित करने की चुनौती है.
इसे भी पढ़ें : सोमवार शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जताई संभावना…
अबकी बार अपनी पार्टी को मजबूरी प्रदान करने के साथ प्रचार और इंडिया गठबंधन के साथ चलने की भी बड़ी चुनौती है. दिल्ली में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल लगातार तीन बार 2013, 2015 फिर 2020 में प्रचंड बहुमत लाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं.
इसे भी पढ़ें : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, मां चरणकौर ने 58 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म, सामने आई तस्वीर
2012 में की थी राजनीतिक दल की घोषणा
दस साल में आप को राष्ट्रीय दल का दर्जा केजरीवाल ने 2 अक्तूबर 2012 को राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की थी. नवंबर 2012 में आम आदमी पार्टी के नाम से दल की घोषणा की. 2013 में कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. हालांकि, 49 दिन में यह सरकार गिर गई. वर्ष 2015 में दिल्ली में 70 में से 67 सीट जीतकर सरकार बनाई. 2020 में 62 सीट जीतकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. 2022 में पंजाब में 92 सीट जीतकर आप की सरकार बनी. गुजरात में पार्टी ने पांच विधानसभा और गोवा में 2 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. 2023 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला.
इसे भी पढ़ें : बागियों को लेकर नरम हुई कांग्रेस, पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित पूर्व विधायक, महापौर और प्रदेश उपाध्यक्ष हुए बहाल
आईआरएस से एक्टिविस्ट और बने राजनेता
अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 में हरियाणा के हिसार जिले में हुआ. 1989 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. फिर 1992 में आईआरएस सेवा के लिए चयनित हुए. आठ साल नौकरी करने के बाद उन्होंने 2000 में नौकरी छोड़ने का फैसला किया. फिर सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून को लेकर काम किया. वर्ष 2010 में उन्होंने इंडिया अंगेस्ट करप्शन की शुरुआत की. 2010 में भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन से जुड़े. वर्ष 2012 में उन्होंने राजनीतिक पारी की शुरुआत की.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक