Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले एक दशक में सुशासन, सुरक्षा, सभी वर्गों के कल्याण व सांस्कृतिक विरासतों के पुनर्निर्माण का ऐतिहासिक दशक देखा है. भारत की विकास यात्रा की इस गति को ऐसे ही बनाए रखने के लिए अपना मत ऐसे नेतृत्व को दें, जिसके पास काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो और भारत को विकसित बनाने का विजन भी हो. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : चंदा..पर्ची..गुजरात फार्मूला..इनोवेटिव कलेक्टर..मुहर…- आशीष तिवारी
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस बार एनडीए 400 पार के नारे के साथ चुनाव में जा रहा है. प्रधानमंत्री ने देश की राजनीतिक व्यवस्था से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर सभी वर्गों के विकास को चरितार्थ करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कभी विश्व की सबसे खस्ताहाल अर्थव्यवस्था में शुमार भारत आज विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है.
इसे भी पढ़ें : सोमवार शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जताई संभावना…
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा साथी एक विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में नंबर एक भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार को चुनकर इस यात्रा के सहभागी बनेंगे. पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पॉलिसी पैरालिसिस से पॉलिसी ड्रिवेन स्टेट बना है.
इसे भी पढ़ें : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, मां चरणकौर ने 58 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म, सामने आई तस्वीर
लक्ष्य 370 सीट जीतना
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी और अगले पांच वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेगी. नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करने का आह्वान किया. आम चुनाव, भारत का ही नहीं पूरे विश्व का लोकतांत्रिक उत्सव है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक