जांजगीर-चांपा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चांपा में आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में कांग्रेस को भारी बहुमत मिल रहा है . दो इलेक्शन के बाद बीजेपी के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई है. खड़गे ने कहा ये चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. भाजपा कह रही है कि 400 पार दे दो लेकिन किसके लिए, गरीबों, दलितों के हक को खत्म करने के लिए. बीजेपी बोल रही है संविधान बदल के दिखाएंगे, जिसके कारण RSS प्रमुख भागवत ने कहना पड़ रहा है हम संविधान नहीं बदलने वाले, रिजर्वेशन कों खत्म नहीं करने वाले है. ये आरएसएस प्रमुख को क्यों कहना पड़ रहा है.
युवा नौकरी के लिए भटक रहे
आज चांपा के भालेराव स्टेडियम में हुई आमसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा की 400 पार के बाद संविधान बदलने की बात आपके एमपी, एमएलए, बीजेपी से जुड़े साधु संत कर रहे हैं. पीएम मोदी बार बार कहते हैं, कौन कहता है संविधान बदल रहे हैं,आपके लोग ही बोल रहे हैं. उनकी बात नहीं सुन रहे तो कम से कम गरीबों की बात सुनो. नौकरी के लिए आज युवा भटक रहे हैं. उन्होंने कहा पहले चुनाव में आपने जनता से काला धन आने और 15-15 लाख देने को कहा था. काला धन नहीं आया, 15-15 लाख नहीं मिले. मोदी झूठ बोलते हैं, नौकरी देने की बात कही पर नहीं दी. मोदी कभी गरीबों की बात नहीं करते. गरीबों की आमदनी नहीं बढ़ती. सिर्फ दो लोगों की आमदनी बढ़ती है.
कांग्रेस ने कभी किसी का मंगलसूत्र नहीं छीना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पीएम मोदी, कांग्रेस, सोनिया, राहुल, प्रियंका को गाली दे रहे हैं. मुझे भी गाली देते रहते हैं. मोदी हिंदू मुस्लिम करते रहते हैं. मंगलसूत्र को लेकर भी झूठ बोला. मोदी बोलते हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन सबका विकास नहीं सबका सत्यानाश किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने 55 साल राज किया. कभी किसी का मंगलसूत्र नहीं छीना,किसी को ईडी और आईटी का डर दिखाकर जेल में नहीं डाला. नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती बताते हैं लेकिन लोगों का छोटा सा पेट नहीं भर पा रहे हैं. मोदी बोलते हैं मोदी की गारंटी, उनकी गारंटी लेकर क्या करेंगे. वो बीजेपी की गारंटी बताएं. मोदी की एक ही गारंटी है, जो कहते हैं वो नहीं करते हैं.
एकजुट होकर लोकतंत्र और संविधान को बचाएं
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को बकते हैं,जबकि वे उनके मुकाबले कुछ नहीं हैं. मोदी बोलते हैं आपकी संपत्ति ज्यादा बच्चे वालों को दे देंगे, हमेशा गरीबों के बच्चे ज्यादा होते हैं. मेरे भी 5 बच्चे हैं. देश बनाना है, सबको साथ लेकर बनाना है, इनके जैसे देश तोड़ना नहीं है. खड़गे ने आमसभा में लोगों से कहा कि एकजुट होकर लोकतंत्र और संविधान को बचाइएं. नहीं बचाएंगे तो किसी लीडर नहीं बल्कि सबसे ज्यादा खतरा जनता को है. जब तक मोदी नहीं भागेंगे, देश की भलाई, गरीबों की भलाई नहीं होगी. खड़गे ने मोदी भगाओ-देश बचाओ का नारा दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक