मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा चुनाव का पर्व, देश का गर्व.उन्होंने बताया कि इस बार वोट डालने जा रहे 96.8 करोड़ वोटर्स हैं. करीब 1.8 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार चुनाव में वोट डालने वाले हैं.
चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया . सात चरणों में आम चुनाव करवाए जाएंगे, जबकि 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी. 1 फेज की वोटिंग 19 अप्रैल, 2 फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, 3 फेज 7 मई को, 4 फेज 13 मई को, 5 फेज 20 मई को, 6 फेज 25 मई को और 7 फेज की वोटिंग 1 जून को होगी.
दिल्ली में सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. गुरुग्राम , फरीदाबाद में 25 मई को ही मतदान होगा. वहीं, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में 2 चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे .
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में कुल 1,47,18,119 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 79,86,572 और महिला मतदाता 67,30,371 हैं. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 1,176 हैं.
दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार ?
दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. यहां की सभी सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज , नॉर्थ दिल्ली से मनोज तिवारी , चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल , पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत , दक्षिणी दिल्ली से रामबीर सिंह बिधूड़ी, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा , उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया .
AAP और कांग्रेस के उम्मीदवार?
दिल्ली समेत कई राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती , पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार , दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान , पश्चिमी दिल्ली सीट से महाबल मिश्रा . सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस अपने विरोधियों से मुकाबला करेगी.