शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बीजेपी के स्टार प्रचारकों को मध्य प्रदेश के चुनावी जमीन पर उतारने की तैयारी पूरी हो चुकी है तो सीएम से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के ताबड़तोड़ दौरे जारी हैं। लेकिन, कांग्रेस में इस वक्त माहौल कुछ सीटों को छोड़कर फीका दिखाई दे रहा है।
दरअसल, यहां मामला इलेक्शन फंड मतलब चुनावी खर्च से जुड़ा हुआ है। प्रदेश की यदि चार सीटों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी सीटों से कांग्रेस उम्मीदवारों ने प्रदेश और केंद्रीय संगठन से फंड के फंडे को लेकर चर्चा की है। भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी पहले ही फंड की कमी की बात कह चुके हैं। लिहाजा ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस की चुनावी प्रचार में तेजी दिखाई नहीं दे रही है।
80 का दूल्हा और 34 की दुल्हनः कोर्ट मैरिज कर मंदिर में लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
उधर, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और होशंगाबाद लोकसभा से संजय शर्मा को फिलहाल संगठन स्तर से इलेक्शन फंड की जरूरत नहीं पड़ी है। फंड की कमी और संगठन से प्रत्याशियों की खर्च को लेकर चर्चा की बात को भी कांग्रेस ने स्वीकार किया है।
सपा ने खजुराहो से बदला उम्मीदवार, मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा दीपक यादव को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी का मानना है कि चुनावों में प्रचार से लेकर कई स्तर पर फंड की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन, बीजेपी ने एक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के खातों को फ्रीज करा दिया है। लिहाजा अब प्रत्याशी कार्यकर्ताओं और जनता से मिले चंदा से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। पहले भी अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान कांग्रेस ने जनता से मिले चंदा से ही स्वदेश आंदोलन में सफलता पाई थी।
दावा इस बात का भी किया कि फंड की कमी का असर चुनावों में दिखाई नहीं देगा। बीजेपी हर बार की तरह इस बार भी दबाव से लिया गया अरबों के चंदा का दुरुपयोग करेगी। कांग्रेस के साथ जनता बीजेपी को हर स्तर पर जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी संभावित हार को देखते हुए पृष्ठभूमि तैयार कर रही है। कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं को जबरन इलेक्शन टिकट थमाया गया है। हार के लिए माहौल तैयार करने के लिए प्रत्याशी फंड की कमी का रोना दे रहे हैं। जनता का पूरा आर्शीवाद वोट के जरिए बीजेपी को ही मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक