भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की छह सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी लाइन लगी थी, लेकिन दोपहर होते-होते मतदान केंद्रों पर लोग कम होने लगे। तो वहीं कुछ जगहों पर तेज धूप के बावजूद युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दोपहर 1 बजे तक कुल 38.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और सबसे कम रीवा लोकसभा सीट पर वोट डाले गए है।
तेज धूप में भी मतदाताओं में उत्साह
नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में तेज धूप के बावजूद युवाओं में उत्साह देखने को मिला। यहां दोपहर 1 बजे तक 45.71% मतदान हो चुका है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
पारंपारिक नृत्य के साथ वोट की अपील
वहीं नर्मदापुरम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आदिवासी समाज सामने आया है। आदिवासी वर्ग की युवतियों ने पारंपारिक नृत्य के साथ वोट करने की अपील की। आदिवासी ब्लॉक केसला में आदिवासी युवतियों ने वोटिंग के लिए जागरूक किया है। शतप्रतिशत मतदान की अपील के साथ युवतियां नृत्य करती नजर आई।
सतना के मैहर के पोलिंग बूथ पर भीड़
सतना लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आने वाले मैहर में भी आज सुबह से ही लोग बढ़ चढ़कर मतदान में भाग ले रहे हैं। सुबह से ही मैहर के पोलिंग बूथ पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। महिलाएं भी बढ़कर पोलिंग बूथ पर पहुंची और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां दोपहर 1 बजे तक 40.83 प्रतिशत तक मतदान हो चुका हैं।
दमोह में गर्मी का असर
दमोह में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। यहां तामपान काफी ज्यादा है। मानो जैसे आसमान से आग बरस रही हो। गर्मी अधिक होने से मतदान केंद्रों में लोग कम हो गए है। दमोह सीट पर दोपहर 1 बजे तक 37.57 फीसद वोटिंग हुई है।
एमपी में अब तक 38.96 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश की 6 सीट पर अब तक 38.96 फीसद मतदान हो चुका हैं।
- नर्मदापुरम – 45.71 प्रतिशत
- सतना – 40.83 प्रतिशत
- टीकमगढ़ – 40.21 प्रतिशत
- खजुराहो – 37.89 प्रतिशत
- दमोह – 37.57 प्रतिशत
- रीवा – 31.85 प्रतिशत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक