कुमार इंदर, जबलपुर।  लोकसभा चुनाव की 4 जून यानि की कल होने वाली मतगणना के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। वहीं जबलपुर में काउंटिंग से पहले मॉक ड्रिल कराया गया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी ने तैयारियों का जायजा लिया। जबलपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना की मॉकड्रिल आज सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित काउंटिंग सेंटर में संपन्न हुई।

AICC ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, कहा- सुबह से न्यूज़ चैनल देखने के बजाय कार्यालय पहुंचें

मतगणना की मॉकड्रिल विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में की गई। मॉकड्रिल में सभी गणना सहायक, गणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, टेबुलेशन के लिये नियुक्त स्टाफ एवं आठों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ शामिल हुए। मॉकड्रिल का जबलपुर संसदीय निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अनय द्विवेदी ने जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह भी मौजूद थीं ।

मतगणना कर्मियों का दो बार रेंडमाइजेशन 

मतगणना कर्मियों का दो बार रेंडमाइजेशन कराया गया, अब फाइनल रेंडमाइजेशन कल सुबह कराया जायेगा। जबलपुर लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के मुताबिक जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए नियुक्त गणना कर्मियों के दूसरे दौर का रेंडमाइजेशन आज सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ । दूसरे दौर के रेंडमाइजेशन में गणना कर्मियों के साथ-साथ माइक्रो आब्जर्वर्स का भी रेण्डमाइजेशन किया गया और उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र आबंटित किए गये। 

रेण्डमाइजेशन का कार्य निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों प्रांजल यादव, ए डी जोशी एवं एम के जोशी की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी, आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे । रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर सीईएमएस से संपन्न कराई। मतगणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स का अंतिम दौर का रेंडमाइजेशन मतगणना के दिन कल 4 जून की सुबह 5 बजे मतगणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा । तीसरे और अंतिम रेंडमाइजेशन में मतगणना कर्मियों और माइक्रो ऑब्जर्वर्स को गणना टेबल आवंटित की जाएगी ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H