इन्द्रपाल सिंह, इटारसी (नर्मदापुरम)। देश के सबसे भरोसेमंद न्यूज चैनल News24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) के नए कार्यक्रम 24 का रण का कारवां आज नर्मदापुरम लोकसभा सीट पर पहुंचा था। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के इटारसी के साई कृष्णा रिसॉर्ट में 24 का रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंच से भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने जनता के तीखे सवालों के जबाब दिए। शुरुआत से ही लोकसभा सीट से जुड़े मुद्दों को लेकर हंगामें और तीखी बहस पूरे कार्यक्रम में होती रही। मां नर्मदा की स्वच्छता को लेकर भी जुबानी जंग देखी गई।

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, जबलपुर में मुसलमानों के मन में मोदी, महंगाई, बेरोजगारी और रोजगार के भी उठे मुद्दे

कार्यक्रम की शुरुआत से ही हंगामों तीखी बहस से पूरे समय कार्यक्रम छाया रहा।पूरे समय माँ नर्मदा की  स्वच्छता को लेकर भाजपा कांग्रेस के नेताओ के बीच तीखी बहस होती रही। देश मे दिनों दिन बढ़ रही मंहगाई पर दोनों दलों के बीच तीखी बहस हुई। कांग्रेस के नेताओं ने आटा, चावल,गेंहू की महंगाई पर भी भाजपा नेताओं को जमकर घेरा लेकिन कुछ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दाल और चावल जैसी खाद्य चीजों के सही दाम भी नही बता पाए। 

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, MP की हॉट सीट छिंदवाड़ा पर जनता की टटोली नब्ज, BJP और Congress में हुआ महासंग्राम

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने News24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के सवालों के जबाब देते हुए जनता के सवालों के जबाब दिये। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था न होने का मुद्दा भी पूरी तरह कार्यक्रम में छाया रहा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के नेता पहुंचे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में आमजन भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

यहां देखें पूरा वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H