Lok Sabha Elections 2024 : नई दिल्ली . दिल्ली में लोकसभा की सभी 7 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. सात लोकसभा सीटों पर 269 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है.
आखिरी दिन चुनाव मैदान में उतरने के लिए कुल 178 नामांकन पत्र दाखिल हुए है. अब 7 मई को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 9 मई तक नाम वापसी ले सकेंगे. जांच में नामांकन पत्र खारिज होने और नाम वापसी लेने के बाद चुनाव में बचे बाकी प्रत्याशियों को इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से कुल 50 लोगों ने नामांकन किया है. यहां से भाजपा से मनोज तिवारी व इंडिया गठबंधन की तरफ से कन्हैया कुमार ने सोमवार को ही नामांकन किया है.
चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 37 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. यहां भाजपा ने प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस ने पूर्व सांसद रह चुके जयप्रकाश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. बसपा समेत कई अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी इस सीट पर नामांकन दाखिल किया है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कुल 39 लोगों ने उम्मीदवारी पेश की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक