मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक दलों के अलावा भारत निर्वाचन आयोग की भी तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 12 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 19 अप्रैल को नामांकन भरने की आखिरी तारीख होगी। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी एवं 22 अप्रैल को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा। मध्यप्रदेश में दो चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Read More:-Eid-Ul-Fitr 2024: भोपाल में छाया ईद का उल्लास, मस्जिदों में अदा की गई सामूहिक नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ

बता दें कि मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ सीट शामिल है। बैतूल सहित नौ लोकसभा क्षेत्रों के लिए सात मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में अब बैतूल को मिलाकर नौ लोकसभा सीटें हो गई है। बैतूल में केवल बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन पत्र जमा करने का अवसर मिलेगा।

Read More:-MP Morning News: बीजेपी के ‘चाणक्य’ आज एमपी में संभालेंगे चुनावी प्रचार की कमान, विंध्य और महाकौशल में CM मोहन की जनसभा, माता के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट

Read More:- 11 अप्रैल महाकाल आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H