मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने 2363 केंद्रों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें करीब 16 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इन्हें अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हालांकि चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदनों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अभी तक करीब एक हजार आवेदन ड्यूटी निरस्त करने के लिए अफसर को मिल चुके हैं। इन आवेदनों में सिर्फ उन्हीं को राहत मिल सकेगी जिनका मेडिकल आधार होगा।
RGPV मामले में ABVP ने जन प्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
संबंधित अधिकारियों को कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए 2363 केंद्रों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव में तैनात अवसर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। चुनाव से राहत के लिए करीब 1000 आवेदन मिले हैं। इन पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।
VIDISHA: स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का मामला, जांच करने पहुंची 5 सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टर टीम
बतादें कि, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की इलेक्शन के वक्त में ड्यूटी लगाई गई है। और सभी अधिकारी कर्मचारियों की इलेक्शन तक सारी सरकारी छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। किसी मेडिकल इमरजेंसी या फिर कोई बड़ी घटना होने पर ही उन्हें चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान छुट्टी मिल सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक