शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। सभी लोकसभा सीटों में बिना किसी फर्जीवाड़ा किये चुनाव संपन्न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। वहीं इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि जिन कर्मचारियों के रिटायरमेंट में छह माह बाकी है उन्हें चुनावी ड्यूटी से दूर रखा जाएगा। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद कई जिलों में नए सिरे से तैनाती होगी। 

बता दें कि चुनावी माहौल में अधिकारियों की नियुक्ति उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं की जाती है। वहीं गृह जिले में तैनात अफसरों को उनके गृह जिलों में भी तैनात नहीं किया जाता था जिससे वे चुनाव में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न कर सकें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H