शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) के तीसरे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम से प्रचार थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन मुरैना (Morena) लोकसभा में कांग्रेस (Congress) जोर लगाएगी। बीजेपी ने जिस विधानसभा में कांग्रेस को झटका दिया वहां कांग्रेस प्रचार के लिए दम लगाएगी।
विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने से हुए नुकसान को डैमेज कंट्रोल करने में कांग्रेस जुटी है।पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को विजयपुर विधानसभा में दो जनसभा करेंगे। विजयपुर के करहल और पालमपुर में जनसभा करेंगे। आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विजयपुर और अशोकनगर दौरे पर रहेंगे। सुबह 10 बजे विजयपुर विधानसभा के कराहल में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे विजयपुर के अगरा पालमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोहपर 2 बजे अशोकनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे अशोकनगर से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
05 मई महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक