स्पेशल डेस्क, भोपाल। Lok Sabha elections 2024 Phase first: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का घमासान शुरू हो चुका हैं। मध्य प्रदेश में पहले फेस की 6 सीटों पर मतदान होगा। प्रदेश के पहले बालाघाट में भी वोटिंग होगी। इस सीट से बीजेपी भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है, तो कांग्रेस ने सम्राट सिंह को टिकट दिया है। वहीं दोनों को टक्कर देने के लिए मायावती की पार्टी बसपा से कंकर मुंजारे चुनावी मैदान में हैं। आइए जानते है बालाघाट लोकसभा सीट का सियासी समीकरण

बालाघाट लोकसभा सीट

बालाघाट 1 नवंबर साल 1956 को मध्य प्रदेश का जिला बना। बालाघाट में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 18,71,270 है जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,29,434 तो महिला मतदाताओं की संख्या 9,41,821 है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालाघाट और सिवनी जिले आते हैं। बालाघाट, सिवनी संसदीय क्षेत्र मे कुल 8 विधानसभा सीटें आती है, जिसमें बालाघाट की 6 और सिवनी की 2 विधानसभा सीट शामिल है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चार तो वहीं कांग्रेस को भी 4 सीटों पर जीत मिली थी।

Lok Sabha Election First Phase: छिंदवाड़ा में कड़ा मुकाबला, नकुलनाथ और बंटी साहू की किस्मत EVM में होगी कैद, कौन मारेगा बाजी ?

बीजेपी का गढ़

बालाघाट लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ मानी जाती है। साल 1998 से इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया हुआ है। 26 साल और 6 बार से इस सीट पर भाजपा की जीत हो रही है, जबकि इससे पहले 8 बार कांग्रेस का बालाघाट पर राज रहा था। इस सीट पर आखिरी बार कांग्रेस ने साल 1996 में जीत दर्ज की थी। 1998 से पहले इस सीट पर 8 बार कांग्रेस ही जीती थी।

बालाघाट में लगातार जीत के बाद भी BJP ने बदले प्रत्याशी

बालाघाट के बीजेपी उम्मीदवार हमेशा पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे लेकिन पार्टी ने हर बार के चुनाव में सांसदों का टिकट काटा और नए उम्मीदवार को मौका दिया है। बालाघाट में पिछले पांच चुनाव के रिजल्ट की बात करें तो भाजपा ने यहां से लगातार जीत हासिल की है। साल 1999 में प्रहलाद पटेल बालाघाट से सांसद बने। इसके बाद 2004 में गौरीशंकर बिसेन, साल 2009 में केडी देशमुख, साल 2014 में बोध सिंह भगत और साल 2019 के चुनाव में ढाल सिंह बिसेन ने यहां से जीत हासिल की। अब इस बार के चुनाव के लिए बीजेपी ने भारती पारधी पर भरोसा जताया है। आंकड़ों से साफ है कि BJP ने बालाघाट लोकसभा सीट पर कभी भी सिटिंग सांसद को दोबारा टिकट नहीं दिया।

Lok Sabha Election First Phase: पहले कांग्रेस अब बीजेपी का गढ़, मंडला से फग्गन कुलस्ते और ओमकार मरकाम मैदान में, EVM में कैद प्रत्याशियों का भाग्य

लोकसभा चुनाव मे जातिवाद का रहा बोलबाला

बालाघाट से अधिकतर पवार समाज के ही उम्मीदवार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। हालांकि बालाघाट जिले की विधानसभा की हम बात करें तो यहां बैहर, परसवाडा और लांजी ये तीनों ही क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहलाते है। इसके अलावा बालाघाट के अन्य क्षेत्र व सिवनी और बरघाट मे अधिकांश पवार जाति के लोग निवासरत है। यही वजह है की हर लोकसभा चुनाव मे यहां पर जातिवाद का खासा असर देखने को मिलता है और यहां से अधिकांश बीजेपी प्रत्याशी पवार समाज का ही चुना गया है।

BJP ने हमेशा पुरुष को बनाया प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा सीट से हमेशा पुरुष को उम्मीदवार बनाते आई है और लगातार 6 लोकसभा चुनाव से अपना कब्जा बनाये हुए है। वहीं इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में महिला प्रत्याशी भारती पारधी को मैदान में उतारा है। भाजपा इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम रख चाहेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश करेगी।

Lok Sabha Election First Phase: सीधी में सियासत का रास्ता टेढ़ा, इस बार त्रिकोणीय मुकाबला, राजेश मिश्रा, कमलेश्वर पटेल और अजय प्रताप में कांटे की टक्कर

बालाघाट लोकसभा का इतिहास, कब किसने मारी बाजी

सालजीतने वाले उम्मीदवारपार्टी
1952चिंतामण राव गौतमकांग्रेस
1957चिंतामण राव गौतमकांग्रेस
1962भोलाराम रामजीप्रजा सोशलिस्ट पार्टी
1967चिन्तामन धिवरुजीकांग्रेस
1971चिन्तामन धिवरुजीकांग्रेस
1977कचरू लाल हेमराज जैनरिपब्लिक
1980नंदकिशोर शर्माभारतीय राष्ट्रीय कांग्रे (आई)
1984नंदकिशोर शर्माकांग्रेस
1989कंकर मुंजारेस्वतंत्र
1991विश्वेश्वर भगतकांग्रेस
1996विश्वेश्वर भगतकांग्रेस
1998गौरीशंकर बिसेनबीजेपी
1999प्रहलाद पटेलबीजेपी
2004गौरीशंकर बिसेनबीजेपी
2009केडी देशमुखबीजेपी
2014बोध सिंह भगतबीजेपी
2019ढाल सिंह बिसेनबीजेपी

24 के रण में चाय वाला: 28वीं बार आजमा रहे किस्मत, पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव, चौथी बार लड़ेंगे लोकसभा इलेक्शन

MP में पहले चरण में 6 सीटों पर वोटिंग

एमपी में पहले फेस में 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी और शहडोल शामिल है। इन सभी 6 सीटों पर कुल 1,13,09,636 मतदाता है। जिसमें पुरुष 57,20,780, महिला मतदाता 55,88,669, है। सबसे अधिक वोटर वाली सीट मंडला है। जहां 21,01,811 मतदाता है। वहीं सबसे कम मतदाता वाली सीट छिंदवाड़ा है। जहां 16,32,190 वोटर्स है। पहले चरण में कुल 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। आज इन सभी प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा।

लल्लूराम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आप सभी मतदाताओं से निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करता है। प्रलोभन रहित वोटिंग ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। भारत का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि बिना किसी प्रलोभन के Voting करें। अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निर्भय होकर वोट कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H