Lok Sabha Election 2024. पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में सपा के गढ़ इटावा में एक रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इटावा के बाद सीतापुर में भी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह राम मंदिर में पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे और फिर यहां एक रोड शो करेंगे.
पीएम मोदी आज प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे. वह इटावा और सीतापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी दोपहर 12:30 बजे इटावा के भरथना में ककराई पक्का ताल के निकट जनसभा करेंगे. यहां पर वह जनता से इटावा से पार्टी के प्रत्याशी डाॅ. राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, और मैनपुरी से प्रत्याशी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को वोट देने की अपील करेंगे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी बोले- जिन्हें जिहाद से प्यार, वे भिखमंगे पाकिस्तान के पास जाएं…
फिर यहां से सीधे मोदी दोपहर करीब ढाई बजे सीतापुर पहुंचेंगे. यहां हरगांव में अवध शुगर मिल के सामने उनकी चुनावी जनसभा आयोजित की जा रही है. यहां पर वह पार्टी के सीतापुर से प्रत्याशी राजेश वर्मा, धौरहरा से प्रत्याशी रेखा वर्मा व खीरी से प्रत्याशी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसके बाद शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक