लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरण के लिए प्रचार करने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इनकी सरकार 7 जन्म में भी बनने वाली नहीं है. कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है.
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘गाय ने दूध दिया नहीं कि घी खाने के लिए इंडी गठबंधन वालों में झगड़ा शुरू हो गया है. ये कहते हैं 5 साल में 5 पीएम बनेंगे. पांच साल में पांच पीएम, हरियाणा वाले 5000 चुटकुले बना देंगे. इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं, घोर परिवारवादी हैं.”
‘ हरियाणा और पंजाब की माताओं के हाथ का खाना खाया’
हरियाणा से अपने लगाव की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे राजनीति की समझ पंजाब और हरियाणा से भी मिली. मैं 1995 में हरियाणा आया था. मैेंने यहां माताओं-बहनों की हाथों का खाना खाया है. सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है. अभी आपका कर्ज चुकाने के लिए मोदी को बहुत काम करना है. हमारे हरियाणा को नई उंचाई पर लेकर जाना है. इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार.”
आरक्षण के मुद्दे पर पीएम मोदी ने यूं घेरा
कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “इन्होंने देश का विभाजन कराया. एक भारत 2 मुस्लिम राष्ट्र बनाए और अब इंडी वाले कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमानों का है. अंबेडकर का दिया गया आरक्षण छीनकर के वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं.”
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “बंगाल की हाईकोर्ट का जजमेंट आया है. बंगाल में भी इंडी जमात का, SC, ST, OBC के खिलाफ उनकी जो मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है. जो आरक्षण OBC को मिलना चाहिए वो आरक्षण मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों को दिया जा रहा था. अगर कोर्ट न होता तो ये दलित, आदिवासी क्या करते. बंगाल की CM ने घोषणा कर दी है कि वे हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेगी. वह OBC का आरक्षण मुसलमानों को देकर रहेंगी. ये लोग अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, आपको साथ कौन खड़ा होगा. मैं आपको भरोसा देने आया हूं कि जबतक मोदी जिंदा है तब तक कोई गरीब का आरक्षण नहीं छीन सकता.”
‘रामलला को फिर टेंट में भेजना चाहती है कांग्रेस’
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, “राम राम के बिना हरियाणा में कोई काम नहीं होता. कांग्रेस का बस चले तो राम का नाम लेने वालों को ये गिरफ्तार कर लें. ये पूरे देश से राम का नाम हटाना चाहते हैं. इन्होंने राम मंदिर का बहिष्कार कर दिया है. कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के लोग रामलला के दर्शन न कर पाए. वह रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं. कांग्रेस हमारी आस्था का ही नहीं हमारे तिरंगे का भी अपमान करती है. 370 के नाम पर कश्मीर को देश से अलग किसने रखा. 70 साल तक कश्मीर में तिरंगा किसने नहीं फहरने दिया. ये कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो 370 फिर से लागू कर देंगे.”
‘इंडी जमात वालों ने रोना धोना शुरू कर दिया, इनका ढोल फट चुका है’
नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है. 5 चरणों में ही इनका ढोल फट गया है. 3 चरण के बाद इन्होंने रोना धोना शुरू कर दिया. चुनाव आयोग आंकड़े देर से क्यों देता है, EVM क्यों नहीं चलता है. उन्होंने ग्राउंड बनाना शुरू कर दिया है कि हार का ठीकरा किसपर फोड़ा जाए. जिस जमीन पर फसल नहीं है कोई किसान इसपर बीज नहीं डालेगा.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक