उत्तरप्रदेश के रायबरेली में लोकसभा चुनाव की राजनीति गरमा गई है. सोनिया गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी छोड़ने के बाद अब प्रियंका गांधी यहां से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकती हैं. संभावना जताई जा रही कि इसे लेकर राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रायबरेली पहुंचने पर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. अगर रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती है तो भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी का नाम भी चर्चा में है.
रायबरेली की जनता को लिखे गए भावुक पत्र में भी सोनिया गांधी ने बड़ा संकेत दिया है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखे पत्र में लिखा है कि मुझे पता है कि आप हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे, जैसे अब तक संभालते आए हैं. मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है, वह रायबरेली आकर आप लोगों से मिलकर ही पूरा होता है.
प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार के नाम पर चर्चा तेज हो गई है. 2014 में अमेठी सीट कब्जाने वाली कांग्रेस को वर्ष 2019 में करारा झटका लगा. अमेठी से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हराकर इतिहास रचा था. माना जा रहा है कि रायबरेली से अगर प्रियंका गांधी उम्मीदवार बनीं तो भाजपा स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. इसे लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक