Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार करने के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 25 मई को यूपी आएंगी. 25 मई को वह वाराणसी और महाराजगंज में चुनाव प्रचार करेंगी. महाराजगंज में जनसभा के बाद वह वाराणसी में रोड शो करेंगी.
छठे चरण में कांग्रेस केवल इलाहाबाद की सीट से चुनाव लड़ रही है, जबकि सातवें चरण में वाराणसी, बांसगांव, देवरिया व महाराजगंज की सीटों पर कांग्रेस चुनावी मैदान में है. प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने पांचवे चरण के चुनाव के बाद शेष रह गई इलाहाबाद, वाराणसी, बांसगांव, देवरिया व महाराजगंज की सीटों पर प्रचार के लिए स्टार प्राचारकों के कार्यक्रम तय करने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल 25 मई को वाराणसी और महाराजगंज में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – Hamirpur Lok Sabha Election: हमीरपुर में त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा, सपा और बसपा में कड़ी टक्कर, किसकी होगी जीत?
प्रियंका गांधी महाराजगंज में जनसभा करने के बाद वाराणसी में रोड शो करेंगी. बता दें कि 10 से 18 मई तक प्रियंका ने रायबरेली व अमेठी में डेरा डाल रखा था. यहां से फ्री होने के बाद उत्तर प्रदेश में बाकी सीटों पर उनके प्रचार के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. राहुल गांधी सपा के हिस्से वाली सीटों पर भी अखिलेश के साथ चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक