राकेश चतुर्वेदी, अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है। छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग जारी है। मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने भी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मतदान केंद्र भी है जहां आंचल कक्ष से लेकर झूला घर तक की व्यवस्था की गई है।

अनूपपुर में राजेंद्र ग्राम के शासकीय स्कूल किरगी में मतदान जारी है। इस मतदान केंद्र में प्रशासन की ओर से प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, आंचल कक्ष एवं झूला घर, प्रतीक्षा कक्ष, गर्मी से बचने के लिए पंखे और बड़ा टेंट लगाया गया है। साथ ही मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों के साथ रेड कार्पेट भी बिछाया गया है। इसके अलावा मतदाता हेल्प डेस्क की सुविधा भी दी गई है।

Lok Sabha Elections Phase-1 Voting: MP में 6 सीटों पर 9 बजे तक 15% मतदान, बालाघाट में सबसे ज्यादा 16.53 प्रतिशत वोटिंग

शहडोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

अनूपपुर शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आता है। लोकसभा चुनाव 2024 में शहडोल से कांग्रेस ने विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद हिमाद्री सिंह पर फिर से भरोसा जताया है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H