Loksabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव में इस बार पिछले बार की तुलना में कम मतदान हुआ है। विशेषज्ञों की माने तो इसका सीधा असर निर्णय में पड़ सकता है। आंकड़ों की माने तो 2.29 लाख वोट पिछले बार के मुकाबले कम पड़े हैं, जो चौकाने वाले हैं।

कम मतदान ने प्रत्याशियों की चिंताएं बढ़ा दी है, क्योंकि 2014 के चुनाव में जब मतदान 70.63 प्रतिशत हुआ था, तब सत्तारूढ़ अकाली-भाजपा ने छह सीटें जीती थी और कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली थी। इस साल ही आम आदमी पार्टी पंजाब में उभर कर सामने आई थी और उसने चार सीटों पर जीत प्राप्त की। इस बार भी पार्टी ने अपना पूरा जोर मारा है। (Loksabha Election 2024 Result)

punjab Lok Sabha Election 2024 Result

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपनी पूरी तारक झोंक दी और चुनावी मैदान में खुद वोट मांगने उतर गए। इसी तरह भाजपा ने भी अपना पूरा जोर लगाया है और अपने सारे स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया अब देखने की बात यह है की क्या मतदाताओं पर इसका असर होता है की नही। (Loksabha Election 2024 Result)

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मतदान का औसत 62.82 प्रतिशत रहा। वर्ष 2019 में 1.37 करोड़ लोगों ने मतदान किया था, जोकि इस बार घट कर 1.34 करोड़ हो गया है। आंकड़े बतातें हैं कि इस बार 2.29 लाख वोट पिछले बार के मुकाबले कम पड़े हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H