शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी नाम शामिल है. इसी बीच लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान की आई पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.
शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा. इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है.”
शिवराज सिंह ने कहा है कि ”विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया. एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है.”
उन्होंने लिखा- ”आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश की जनता के दिल में हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी. हर दिल से आवाज आ रही है कि “अबकी बार, फिर मोदी सरकार” मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.”
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
गौरतलब है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 195 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश की 24 सीट पर घोषणा की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ेंगे. छिंदवाड़ा , इंदौर ,उज्जैन धार, बालाघाट को होल्ड किया गया है. 2 पूर्व मुख्यमंत्री का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. युवा 47 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. 28 सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक