लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से सियासी पारा चढ़ गया है. इस चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार किया हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में 17 जनवरी को मीटिंग होगी. इससे पहले यह बैठक 12 जनवरी को भी होनी थी लेकिन, कांग्रेस ने अपने नेताओं के व्यस्त होने का हवाला देते हुए मीटिंग रद्द कर दी थी.
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा है, लेकिन मायावती के इंकार के बाद रास्ता साफ हो गया. अब यह तय हो गया है कि यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा-आरएलडी और कांग्रेस ही एकसाथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर दिल्ली में महफिल सजने वाली है. यूपी में पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने सोमवार को किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें – CM योगी सहित कई BJP नेताओं ने लगाई झाड़ू, अखिलेश यादव बोले- काश कोई ऐसी भी झाड़ू हो जो इनके अंदर की गंदगी को भी साफ करे…
दिल्ली में बुधवार को सीट बंटवारे को लेकर सपा नेताओं के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर विस्तार से चर्चा होगी. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से अधिकांश सीटों पर सपा दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि सपा यूपी में 50 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक