कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो गए है। सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए है, ऐसे में अब चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी है। सभी 19 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गए है। प्रत्याशियों की संख्या बैलेट यूनिट के लिए तय अधिकतम 15 के ऊपर पहुंच गयी है। ऐसे में हर पोलिंग बूथ पर अब दो-दो बैलट यूनिट लगेंगी। यह चौथा ऐसा चुनाव होगा जहां दो-दो बैलट यूनिट लगाई जाएगी।
28 वीं बार चुनाव मैदान में उतरने वाले
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे थे। लेकिन 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था। वहीं दो नाम वापसी के बाद अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। नाम वापसी के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह यादव और 28 वीं बार चुनाव मैदान में उतरने वाले आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
BSP प्रत्याशी का नाम सबसे ऊपर
खास बात यह भी है कि बैलेट यूनिट में BSP प्रत्याशी का नाम सबसे ऊपर दिखेगा। इसके बाद कांग्रेस और फिर तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी का नाम होगा। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और प्रत्याशियों के नाम वर्णमाला के आधार पर जिसका पहले आया उसके अनुसार मत पत्र में प्रकाशन कराया जाता है। राष्ट्रीय दलों के बाद अब राज्य स्तरीय दल फिर निर्दलीय प्रत्याशियों का नाम आता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक