सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ के अंतिम चरण में 7 सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है. बढ़ते पारा के बीच राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशी जीतने के लिए प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक खूब पैसा खर्च किया जा रहा है. इसमें भाजपा के उम्मीदवार सबसे आगे हैं.

किसने किया सबसे ज्यादा खर्च ?

निर्वाचन आयोग के अनुसार 23 अप्रैल तक सबसे ज्यादा खर्च बिलासपुर से भाजपा उम्मीदवार तोखनराम साहू ने किया है. तोखन साहू 76 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुके हैं. वहीं प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने 26 लाख रुपए ही खर्च किए हैं. सबसे कम खर्च कांकेर से कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर 3.29 लाख रुपए और रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने 5.32 लाख रुपए खर्च किया है. वहीं कोरबा के दोनों प्रत्याशियों ने खर्च की जानकारी नहीं दी है.आने वाले दिनों में इन खर्चों की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है.

कितना खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी ?

चुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए 90 लाख रुपए की खर्च सीमा तय की गई है. हालांकि पार्टी कितना खर्च कर सकती है, इसकी कोई सीमा नहीं है. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को आयोग समय-समय पर बढ़ाता रहा है. साल 2019 में यह लिमिट 70 लाख रुपए का था.

कितने दिन के अंदर देना होता है चुनावी खर्च का ब्यौरा

वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशियों को चुनाव आयोग बैठक, रैली, विज्ञापन, पोस्टर-बैनर और वाहन पर खर्च करने की अनुमति देता है. सभी उम्मीदवारों को चुनाव खत्म होने के 30 दिनों के अंदर अपने खर्चे का विवरण चुनाव आयोग को देना जरूरी है.

कैसे काउंट किया जाता है खर्च ?

जिला लेवल पर राज्य चुनाव आयोग चुनाव में खर्चे के लिए कई वस्तुओं की रेट लिस्ट प्रकाशित करते हैं. इस लिस्ट में उम्मीदवारों के लिए आवास, ट्रांसपोर्ट और होर्डिंग से लेकर टेंट, माला, झंडे और रैली में आने वाले लोगों के लिए भोजन शामिल है.

अब तक किसने कितना किया खर्च –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक