Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार प्रसार थम चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत यहां मतदान होना है। अब उम्मीदवार डोर टू डोर चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले फेज में मतदान किया जाएगा।
राजस्थान में पहले चरण के तहत गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर इन 12 सीटों पर मतदान होना है।
राजस्थान की 12 सीटों पर इनके बीच है मुकाबला
- श्रीगंगानगर- कुलदीप इंदौरा (Cong) – प्रियंका बालन (BJP)
- बीकानेर- गोविंद राम मेघवाल (Cong) – अर्जुन राम मेघवाल
- चूरू- राहुल कस्वां (Cong) – देवेन्द्र झाझरिया
- झुंझुनू- बृजेंद्र ओला (Cong) – शुभकरण चौधरी
- सीकर- अमराराम CPI(M) – स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
- जयपुर ग्रामीण- अनिल चोपड़ा (Cong) – राव राजेंद्र सिंह
- जयपुर शहर- प्रताप सिंह खचारियावास (Cong) – मंजू शर्मा
- अलवर- ललित यादव (Cong)- भूपेंद्र यादव
- भरतपुर- संजना जाटव (Cong)- रामस्वरूप कोली
- करौली धौलपुर- भजनलाल जाटव (Cong)- इंदु देवी जाटव
- दौसा- मुरारी लाल मीणा (Cong) – कन्हैया लाल मीणा
- नागौर- हनुमान बेनीवाल (RLP) – ज्योति मिर्धा
राजस्थान में पहले चरण में इन 5 सीटों पर सबकि नजर
राजस्थान के पहले चरण में 5 लोकसभा सीट ऐसे है जिन पर सभी की नजर बनी है। जहां उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिल सकता है। इसमें नागौर, चूरू, भरतपुर, दौसा और जयपुर शहर सीट शामिल है। बता दें कि बीजेपी ने इन पाचों सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए उम्मीदवार को मौका दिया है।
नागौर लोकसभा सीट
राजस्थान में नागौर लोकसभा सीट से चुनावी चेहरे पुराने हैं, जबकि पार्टियां बदल गई हैं। नागौर में बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा चुनाव मैदान में हैं। जिनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल से है। कांग्रेस ने खुद का कोई प्रत्याशी नहीं उतारा, बल्कि आरएलपी के साथ इंडी अलाइंस के तहत गठबंधन किया है।
चूरू लोकसभा सीट
चूरू लोकसभा सीट में काफी उलटफेर हो चुका है। बीजेपी से सांसद रहे राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया गया। जिसके बाद राहुल कस्वां ने कांग्रेस जॉइन कर ली और अब राहुल कस्वां कांग्रेस के टिकट पर चूरू से चुनाव लड़ रहे हैं। चूरू सीट पर बीजेपी मुश्किल में थी, मगर अब बसपा के सादुलपुर विधायक रहे मनोज न्यांगली के शिवसेना-शिंदे पार्टी में शामिल होने और बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के प्रचार में जुटने से मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस में कांटे का हो गया है।
भरतपुर लोकसभा सीट
भरतपुर लोकसभा सीट सीएम भजनलाल शर्मा का होम टाउन है। वहीं इस सीट पर बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने संजान जाटव को प्रत्याशी बनाया है। यहां जाट आरक्षण आंदोलन के कारण सियासत में उलटफेर नजर आ रहा है।
दौसा लोकसभा सीट
दौसा लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। मगर पिछले दो चुनाव से बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां बीजेपी उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा के सामने कांग्रेस से पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक मुरारी लाल मीणा हैं। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नरेश मीणा भी नाराज हैं। जिसके कारण मुरारीलाल मीणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि, सचिन पायलट ने मुरारीलाल मीणा के लिए पूरी ताकत झोंकी है. सचिन पायलट और उनके पिता राजेश पायलट का गढ़ दौसा को माना जाता है।
जयपुर शहर लोकसभा सीट
जयपुर शहर सीट को जीतने के लिए अमित शाह ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और कई बार विधायक रहे दिवंगत भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा हैं। जिनके सामने कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास चुनाव मैदान में हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे