Lok Sabha Elections 2024: प्रतीक चौहान. रायपुर. देश में पहली बार मतदान करने वालों की संख्या में इस बार जबर्दस्त उछाल आया है. चुनावी वैतरणी पार करने में उनकी अहमियत को समझते हुए लगभग सभी पार्टियों ने उन्हें लुभाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों जहां वर्चुअल माध्यम से 5,000 से अधिक स्थानों पर युवाओं से संवाद किया, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सत्ता में आने पर युवाओं खासकर पहली बार मतदान करने वालों के लिए कई वादे किए हैं.
1.89 करोड़ नए वोटर्स (Lok Sabha Elections 2024)
आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि देश में युवा मतदाताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नवीनतम मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग के 1.89 करोड़ मतदाताओं को पहली बार जोड़ा गया है. यह 2019 में जोड़े गए 18-19 वर्ष के मतदाताओं से 22.7% अधिक है. 2024 की अंतिम सूची के अनुसार 20-29 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 19.7 करोड़ से अधिक है. मोटे तौर पर कहें तो 30 से कम उम्र के 21 करोड़ से अधिक युवा मतदाता इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले हैं. भारत की लगभग 70% आबादी की उम्र 65 साल से कम है. वहीं इनमें 15 से 20 के आयु वर्ग में लगभग 25 करोड़ आबादी के साथ भारत इस समय विश्व का सबसे युवा देश बन चुका है.
29 वर्ष से कम के मतदाता (First Time Voter in India)
- 38% दादर और नागर हवेली में 33% अरुणांचल प्रदेश में
- 27% जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड में
- 16.4% केरल में
- 19% तमिलनाडु में
- 20% कर्नाटक में
- 22% तेलंगाना में
- 21% उत्तर प्रदेश में
पहली बार वोट डालने वाले (First Time Voter in India)
- 7% दादर और नागर हवेली में
- 5% अरुणांचल प्रदेश में
- 4% मिजोरम में
- 3.9% जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में
कहां कितने ‘फर्स्ट टाइमर’ (First Time Voter in India)
पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में पहली बार वोट डालने वालों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र में 9. 12 करोड़ मतदाताओं में से 10.18 लाख पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. केरल में युवा मतदाताओं की संख्या अक्टूबर 2023 के 77,176 से बढ़कर इस महीने प्रकाशित अंतिम सूची में 2.88 लाख हो गई है यानी 1.74 लाख की रिकॉर्ड वृद्धि. इसी तरह बिहार के 7.6 करोड़ मतदाताओं की अंतिम सूची में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 1,47,062 से बढ़कर 9,26,422 हो गई है. दक्षिण में आंध्र प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 4.08 करोड़ है, जिसमें मसौदा फर्स्ट टाइमर वोटरों की संख्या 5.25 लाख की बढ़ोतरी हुई है. कर्नाटक में युवा वोटर 6,45,491 से बढ़कर 10,34,018 हो गए हैं. तमिलनाडु के 6. 18 करोड़ मतदाताओं में से 5.26 लाख 18-19 वर्ष आयु वर्ग के हैं. दिल्ली में 1.47 लाख किशोर मतदाता हैं. जो 2023 से 9.69% अधिक हैं.