भोपाल। मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान (Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 4th Phase Voting) जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। प्रदेश में सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। वहीं मतदान वाले कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है। कहीं सन्नाटा पसरा है तो कहीं बारिश के बीच भी वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

देपालपुर में तेज बारिश

इंदौर के देपालपुर में अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसर गया है। इक्का दुक्का ही मतदाता पोलिंग बूथ पर मौजूद है।

श्री गणेश ने किया मतदान! हाथ में बैनर पोस्टर लिए मतदान केंद्र पहुंचे, लाइन में लगकर डाला वोट, देखिए वीडियो

तेज आंधी में उड़े टेंट

आगर मालवा में बीती रात चली तेज आंधी और बारिश के चलते मतदान केंद्रों के बाहर लगे टेंट धाराशाही हो गए। इसकी सूचना पोलिंग पार्टी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी। इसके बाद इन्हें दुरुस्त किया गया।

शाजापुर के पसरा सन्नाटा!

शाजापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली है। जोरदार बारिश का दौरा शुरू हो गया है। ओले भी गिरे है, जिसके चलते मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है।

रतलाम में बारिश के बीच भी उत्साह

रतलाम जिले में कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी के बीच मतदान जारी है। जिले के राजस्थान की सटी सीमा के गांव सनावदा में लंबी कतारे देखी जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मतदान के लिए उत्साहित है। जिला प्रशासन भी मुस्तैद है।

धार में सड़क पर लगी लाइन

धार जिले के मनावर शहर से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां बारिश से मतदान परिसर में पानी भर गया। इसके बावजूद मतदान केंद्र से लेकर सड़क तक लाइन लग गई। बारिश के बीच मतदाता घरों के बाहर निकलकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटर्स ने कहा कि इस बार पिछली बार का रिकॉर्ड टूटेगा।

महिला वॉर रूम पहुंचे सीएम मोहन: मतदान प्रतिशत की ली जानकारी, बोले- कांग्रेस को मिल रहा बहनों को गालियां देने का हिसाब

बड़वानी में बारिश के बाद मतदान केंद्र पहुंचे लोग

बड़वानी जिले के अलग-अलग क्षेत्र में कुछ देर बारिश हुई। बारिश बंद होने के बाद लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

खंडवा में गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को बांटी फ्रूटी

खंडवा के बुधवारा वार्ड स्थित जैन धर्मशाला में बने पोलिंग बूथ पर जैन सोशल ग्रुप ने भीषण गर्मी को देखते हुए एक अच्छी पहल की है। यहां मतदान करने पहुंच रहे मतदाताओं को ठंडी फ्रूटी बांटी जा रही है और सभी से अपील की जा रही है कि गर्मी चाहे कितनी बढ़ जाए मतदान नहीं घटना चाहिए।

बारिश के साए में मतदान

एमपी में बारिश के साए में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश के 20 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 26 जिलों में हल्की बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम में बारिश की संभावना जताई है। वहीं खरगोन और खंडवा में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H