नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को आठ राज्यों की 49 सीटों पर चुनाव हुआ. शाम 5.30 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत हुआ, वहीं सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में 48. 88 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस तरह से पांचवें चरण में शाम 5.30 बजे तक कुल 57.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें : CG में दर्दनाक हादसा : मुरुम खदान धंसने से मलबे में दबे तीन युवक, एक की मौत, 2 घायल
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बिहार के 5 सीटों पर कुल 52.35 प्रतिशत, झारखंड की तीन सीटों पर कुल 63.00, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर कुल 48.88, ओडिशा की पांच सीटों पर कुल 60.72, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर कुल 57.79, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर कुल 73, केंद्र शासित जम्मू और कश्मीर की एक सीट पर 54.21, वहीं केंद्र शासित लद्दाख की एकमात्र सीट 67.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इस तरह से आठ राज्यों की कुल 49 सीटों पर 57.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक