Lok Sabha Election 2024. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की पहली लिस्ट में 51 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश से हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और गांधी नगर से केंद्रीय मंत्री अमित शाह और लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ेंगे. पहली सूची जारी होने के बाद अमित शाह के घर पर शनिवार रात उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई. इसमें यूपी के सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारा को लेकर निर्णय लिया गया है.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले आरएलडी नेता जयंत चौधरी के साथ बैठक हुई. मीटिंग में तय हुआ कि गठबंधन में आरएलडी को दो सीटें मिलेंगी. बिजनौर और बागपत पर सहमति बन गई है. पिछले चुनाव में बागपत से बीजेपी और बिजनौर में बीएसपी की जीत हुई थी. आरएलडी के बाद अमित शाह की मीटिंग अपना दल के साथ हुई. अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल के साथ हुई बैठक में अपना दल के लिए दो सीटें देने पर फैसला हुआ. पहले भी उनके खाते में दो ही सीटें रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट और मिर्जापुर की थीं.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी बार लड़ेंगी चुनाव, 51 सीटों पर BJP ने की प्रत्याशियाें की घोषणा
बता दें कि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ती हैं. इसके बाद अमित शाह की बैठक ओम प्रकाश राजभर के साथ हुई. पंद्रह मिनट तक ये बैठक चली. बीजेपी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए एक सीट देने का फैसला किया है. राजभर की पार्टी अब घोषी से चुनाव लड़ेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक