निलेश भानपुरिया, झाबुआ: थांदला विधानसभा से कांग्रेस विधायक का सोमवार को भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान सामने आया था। बयान के बाद झाबुआ जिले में राजनीतिक उथल पुथल शुरू हो गई है। वहीं आदिवासी संगठन जयस ने भी विधायक के कहे शब्दों की कड़ी निंदा करते हुए जिला कलेक्टर व चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर से उचित कार्रवाई की मांग की है।
जयस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब विधायक ने यह टिप्पणी की तब कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी वहां मौजूद थे ऐसे में उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाए। वहीं इस मामले में कलेक्टर नेहा मीणा ने मामला दर्ज करने की बात कही है। साथ ही बिना अनुमति के चुनावी सभा करने को लेकर भी एक्शन की बता कलेक्टर ने कही।
चुनाव आयोग ने दर्ज कराया मामला
बता दें कि विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पहले ही दर्ज हो चुका है।आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ काकनवानी थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामला चुनाव आयोग द्वारा दर्ज करवाया गया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एफएसटी टीम द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद चुनाव आयोग ने उसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है। बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें विधायक भूरिया बीजेपी प्रत्याशी पर टिप्पणी करते नजर आ रहे थे। वहीं विधायक भूरिया ने इस वीडियो के साथ छेड़खानी करने की बात प्रेसवार्ता कर कही थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक