पुरुषोतम पात्र, गारियाबंद। वोट के लिए लाइन लंबी होने पर भी मतदाता बोर नहीं होंगे. वो इसलिए की इस बार लोकतंत्र के महापर्व पर जिले के दो मतदान केंद्र में वोटर्स का अच्छा मनोरंजन होगा. इसके लिए उदंती सीता अभ्यारण प्रशासन ने मैनपुर और गोहरापदर केंद्र के बाहर विशेष सज्जा की है. यहां मतदाताओं को वन्य प्राणी व वनवासी कल्चर से रूबरू कराने की तैयारी की है.

उदंती सीता अभ्यारण के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि मैनपुर खुर्द व गोहरापदर मतदान केंद्र के बाहर घासफूस की कुटिया, बांस के बर्तन और तीर कमान से सजावट कर इको हट का स्वरूप दिया है. इससे मतदाता आदिवासी रिवाजों से परिचित हो सकेंगे.केंद्र के बाहर वन भैंसों का पुतला व जिप्सी है, जिसे सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. केंद्र के बाहर बाघ, भालू, तेंदुए के भेष में अभ्यारण के कर्मचारी घूमते नजर आएंगे, जो मतदाताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा तीरदांजी की विशेष व्यवस्था की गई है.

मतदाता गोहरापदर में बोतल धारा का डेमो देख सकेंगे. इसके पीछे विभाग का मकसद मतदाताओं के लिए मनोरंजन के साथ इको टूरिज्म की जानकारी व वन्य प्राणियों सरंक्षण के लिए जागरूक करना है. बता दें कि जिले में शुक्रवार को मतदान होना है. इसके लिए 573 मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां 4 लाख 60139 वोटर्स अपना वोट डालेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयार कर ली है.