सुधीर दंडोतिया, भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है। बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज सामने आ सकती है। विदिशा से शिवराज सिंह चौहान का नाम तय माना जा रहा है। खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का नाम तय माना जा रहा है। वहीं गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तय माना जा रहा है। इसके अलावा भोपाल से नए चेहरे को मौका मिल सकता है।
देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, मन्दसौर से सुधीर गुप्ता, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, शहडोल से हिमाद्री सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा के नाम सामने आ रहे हैं। इंदौर से दिव्या गुप्ता, बालाघाट से मौसम बिसेन, उज्जैन से मीना जोनवाल और भोपाल से आलोक शर्मा का नाम तय माना जा रहा है।
मीटिंग में कई नामों पर लगी अंतिम मुहर
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि 4 घंटे चली मीटिंग में कई नामों पर अंतिम मुहर लग चुकी है। आज बीजेपी की पहली लिस्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।
पहली लिस्ट में हो सकते हैं करीब 100 नाम
बताया जा रहा है कि करीब पहली लिस्ट में करीब 100 नाम हो सकते हैं। कमजोर सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशी पहले उतारेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक