शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर 67.08% मतदान हुआ है। पिछली बार इन 6 सीटों पर औसत 75 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से करीब 8 फीसदी कम वोटिंग हुई है। छिंदवाड़ा में मतदान का फाइनल प्रतिशत 79.59 रहा। वहीं बालाघाट में 73.18 % वोटिंग हुई। सबसे कम 55.19% वोटिंग सीधी लोकसभा सीट पर हुई।

देखें कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई-

1_सीधी लोकसभा सीट – 55.19%

2_शहडोल लोकसभा सीट – 63.73%

3_जबलपुर लोकसभा सीट – 60.52 %

4_मंडला लोकसभा सीट – 72.49 %

5_बालाघाट लोकसभा सीट 73.18 %

6_ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट-79.18 %

छिंदवाड़ा में मतदान का फाइनल प्रतिशत 79.59 रहा जो कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 3 प्रतिशत कम है। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 82.59 था। इसका एक मुख्य कारण बहुत अधिक तापमान को माना जा सकता है।

बड़ा हादसा: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान और होमगार्ड सैनिकों से भरी बस पलटी, 21 घायल, इलाज जारी

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान के आंकड़े

मतदान दलों की वापसी पर मतदान कर्मियों का भव्य स्वागत किया गया। सामग्री जमा करने आए मतदान कर्मियों का प्रशासन द्वारा स्वागत कर सम्मान किया गया। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह मतदान कर्मियों को स्वागत के लिए उपस्थित रहे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की बात करें तो बालाघाट के बैहर क्षेत्र में 75.54%, लांजी में 72.70% और परसवाड़ा में 66.34% मतदान हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H